Tuesday, August 30, 2016

संजय लीला भंसाली द्वारा अपनी फ़िल्म में महारानी पद्मावती का गलत चित्रण और उसपर मेवाड़ राजघराने की चुप्पी


संजय लीला भंसाली फिर से क्षत्रियों/सनातन धर्म को कलंकित करने के लिए मेवाड़ की महारानी पद्मावती पर मूवी बना रहा है जिसमे वो धूर्त  अपने सतीत्व की रक्षा के लिये जौहर की अग्नि में जलने वाली वीरांगना महारानी पद्मावती का अपमानजनक चित्रण कर रहा है,

अगर मेवाड़ राजघराने के वर्तमान महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ और लक्ष्यराज जिनका राजघराने की अरबो की संपत्ति पर कब्जा है,एक लीगल नोटिस भंसाली को भिजवा दें और महारानी का गलत चित्रण करने के विरुद्ध एक कड़ी चेतावनी संजय लीला भंसाली को दे दें तो ये मूवी तुरन्त बन्द हो जाएगी!!!

लेकिन महाराणा मेवाड़ और उनका युवराज लक्ष्यराज मेवाड़ अपने पुरखों के अपमान पर एकदम चुप्पी साधे हुए हैं,
बेहद शर्मनाक😷😷😷😷

धन्य हैं गुजरात के वीर राजपूत जिन्होंने इस हरामी भंसाली को रामलीला मूवी के मुद्दे पर धूल चटा दी थी👊👊👊👊👊

और लानत है राजस्थान के राजपूत संगठनो पर-------
जो न जोधा अकबर/वीर/एकलव्य की शूटिंग रजवाडो के महलो/किलो में रोक पाए न ही इन फिल्मो/धारावाहिको का प्रसारण रुकवाने के लिए कोई ढंग का आंदोलन कर पाए,
न किसी आम राजपूत की लड़ाई लड़ सके,

जब जोधा अकबर के मुद्दे पर हरियाणा और वेस्ट यूपी के युवा पुलिस की लाठियां खा रहे थे,उस समय ये राजपूताना के संगठन विरोध का महज दिखावा करके शांत बैठ गए थे,
👎👎👎👎👎👎

No comments:

Post a Comment