हाल ही में मुरादाबाद में कांग्रेस पार्टी के रैली में सैंकड़ो कांग्रेसियो ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर अपने देशद्रोही होने का सबूत दिया है,सैंकड़ो कांग्रेसियो पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांग्रेस पार्टी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना कोई नई बात नही है
किसकी शह पर सैंकड़ो कांग्रेसियो ये खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और कांग्रेस ने क्या कार्यवाही उन गद्दारों के खिलाफ की,
इसका जवाब राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जरूर दें,
2007 में विधानसभा चुनाव के समय वेस्ट यूपी के एक चर्चित नेता के चुनाव प्रचार में नारा लगाया जाता था,
"ऊपर चचा खाजी,नीचे भतीजा इम्रान,यहीं मिलेगा पाकिस्तान"
ऊपर माने संसद में, और नीचे यानि विधानसभा में।।
इस नारे ने इतना जोश भर दिया कि भतीजा निर्दलीय ही विधायक का चुनाव जीत गया!!!
आज वो भतीजा भी खानग्रेस का बड़ा नेता है जो कभी बोटी बोटी काटने की बात करता है कभी राजपूतों के खिलाफ टिप्पणी करता है!!!
प्रधानमन्त्री जी से अनुरोध है कि सीमा पार के पाकिस्तान से बाद में निपटना,
पहले देश के भीतर के गद्दारो के द्वारा आचार विचारों द्वारा बनाए गए पाकिस्तान से सख्ती से निपट लें,इनपर कड़ी कार्यवाही नही की गयी तो ये देश को भीतर से इतना खोखला कर देंगे कि देश बाहरी चुनोती का सामना नही कर पाएगा।
देशद्रोहियों को कांग्रेस का साथ इतना क्यों भांता है????
ये रिश्ता क्या कहलाता है???
कांग्रेस पार्टी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना कोई नई बात नही है
किसकी शह पर सैंकड़ो कांग्रेसियो ये खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और कांग्रेस ने क्या कार्यवाही उन गद्दारों के खिलाफ की,
इसका जवाब राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जरूर दें,
2007 में विधानसभा चुनाव के समय वेस्ट यूपी के एक चर्चित नेता के चुनाव प्रचार में नारा लगाया जाता था,
"ऊपर चचा खाजी,नीचे भतीजा इम्रान,यहीं मिलेगा पाकिस्तान"
ऊपर माने संसद में, और नीचे यानि विधानसभा में।।
इस नारे ने इतना जोश भर दिया कि भतीजा निर्दलीय ही विधायक का चुनाव जीत गया!!!
आज वो भतीजा भी खानग्रेस का बड़ा नेता है जो कभी बोटी बोटी काटने की बात करता है कभी राजपूतों के खिलाफ टिप्पणी करता है!!!
प्रधानमन्त्री जी से अनुरोध है कि सीमा पार के पाकिस्तान से बाद में निपटना,
पहले देश के भीतर के गद्दारो के द्वारा आचार विचारों द्वारा बनाए गए पाकिस्तान से सख्ती से निपट लें,इनपर कड़ी कार्यवाही नही की गयी तो ये देश को भीतर से इतना खोखला कर देंगे कि देश बाहरी चुनोती का सामना नही कर पाएगा।
देशद्रोहियों को कांग्रेस का साथ इतना क्यों भांता है????
ये रिश्ता क्या कहलाता है???
No comments:
Post a Comment