Wednesday, January 18, 2017

यूपी में प्रथम चरण के 15 जिलो में सपा गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला


यूपी विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों का आकलन-------

प्रथम चरण में जिन 15 जिलों की 75 सीटो पर मतदान होगा, उनमे मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ,हापुड़, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, मथुरा, एटा, कासगंज, फीरोजाबाद शामिल हैं।।

इस पुरे गंगा यमुना के दोआब के इलाके में सभी सामाजिक वर्गों की अनुमानित जनसंख्या और उनका रुझान मेरी सूक्ष्म बुद्धि के अनुसार निम्नवत नजर आ रहा है।।।
--------------------------------------------------
1----मुस्लिम आबादी तकरीबन 24%

इन 15 जिलों में मुस्लिम आबादी सर्वाधिक 24% है, शामली, मुजफ्फरनगर में करीब 40% ,मेरठ/बागपत में 32% और बाकि जगह 15% से 22% के बीच है।।

मुस्लिम मतों का रुझान इस प्रकार नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 70% मुस्लिम यानि कुल 16%
B--बसपा को 25% मुस्लिम यानि कुल 6%
C--बीजेपी को लगभग न के बराबर यानि 0.25%
D--अन्य को कुल 1.75%
------------------------------------------------
2---दलित वोट (जाटव/चर्मकार) तकरीबन 18%

दलित वोट का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 4% यानि कुल 0.7%
B--बसपा को 90% यानि कुल 16.2%
C--बीजेपी को 5% यानि कुल 0.9%
D--अन्य को कुल 0.2%
-------------------------------------------------
3--जाट वोट तकरीबन 9%

जाट वोट का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा कांग्रेस रालोद गठबंधन(?) को 70% यानि कुल 6%
B--बसपा को 5% यानि कुल 0.45%
C--बीजेपी को 25% यानि 2.25%
D--अन्य को 0.3%
--------------------------------------------------
4--ब्राह्मण वोट तकरीबन 9%

ब्राह्मण वोट का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 20% यानि कुल 1.8%
B--बसपा को 10% यानि कुल 0.9%
C--बीजेपी को 70% यानि 6.2%
D--अन्य को 0.1%
----------------------------------------------------
5--राजपूत वोट तकरीबन 8%

राजपूत वोट का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 10% यानि 0.8%
B--बसपा को 5% यानि 0.4%
C--बीजेपी को 85% यानि 6.5%
D--अन्य को कुल 0.3%
-----------------------------------------------------
6--वैश्य, पंजाबी, कायस्थ, सिक्ख आदि व्यापारी वर्ग तकरीबन 5%

व्यापारी वर्ग का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 35% यानि 1.70%
B--बसपा को 5% यानि 0.25%
C--बीजेपी को 60% यानि 3%
D--अन्य को कुल 0.05%
-----------------------------------------------------
7---गुर्जर वोट तकरीबन 4%

गुर्जरो का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 50 % यानि 2%
B--बसपा को 20% यानि 0.8%
C--बीजेपी को 30 % यानि 1.1%
D--अन्य को कुल 0.1%
----------------------------------------------------
8---अहीर वोट तकरीबन 4%

अहिरो का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 90% यानि  3.6%
B--बसपा को 2% यानि 0.08%
C--बीजेपी को 5 % यानि 0.2%
D--अन्य को कुल 0.12%
---------------------------------------------------
9--लोधी वोट तकरीबन 3%

लोधी वोट का रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 10 % यानि 0.3%
B--बसपा को 10% यानि 0.3%
C--बीजेपी को 80 % यानि 2.3%
D--अन्य को कुल 0.1%
--------------------------------------------------
10---त्यागी/रोड आदि अन्य किसान स्वर्ण जातियां तकरीबन 1%
इनका रुझान निम्नवत है।

A--सपा गठबंधन को 10 % यानि 0.1%
B--बसपा को 5% यानि 0.05%
C--बीजेपी को 80 % यानि 0.8%
D--अन्य को कुल 0.05%
-------------------------------------------------
11--अति पिछड़ा/गैर जाटव दलित/अन्य ओबीसी वर्ग तकरीबन 15%

इनका रुझान निम्नवत नजर आ रहा है।

A--सपा गठबंधन को 20 % यानि 3.2%
B--बसपा को 10% यानि 1.5%
C--बीजेपी को 70 % यानि 10%
D--अन्य को कुल 0.3%
--------------------------------------------------

इस प्रकार प्रथम चरण में 15 जिलो की 73 सीटों में मत प्रतिशत का रुझान निम्नवत नजर आया है


A--सपा गठबंधन----36.2%

B--बसपा को ---26.93%

C--बीजेपी को ---33.5%

D--अन्य को कुल 3.37%

इसे थोडा अलग अलग समाज के मतदान प्रतिशत के कम ज्यादा होने से भी जोड़कर देखा जाए तो संशोधित आंकड़ा लगभग यह रहेगा।

A--सपा गठबंधन----36 %

B--बसपा को ---28 %

C--बीजेपी को ---33 %

D--अन्य को कुल 3 %

इस प्रकार प्रथम चरण के 15 जिलो में 73 सीटों पर समाजवादी पार्टी,रालोद,कांग्रेस गठबंधन वाकई में हुआ तो इस इलाके में अहीर आबादी कम होते हुए भी सपा आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी पर 3% वोट की बढ़त बनाए हुए है।

इसका कारण मुस्लिम मतो की सपा के पक्ष में गोलबन्दी,
जाट गूजरों को अधिक टिकट दिए जाने के बावजूद उनका बीजेपी से किनारा करना,
बीजेपी में कल्याण सिंह व् अन्य नेताओ द्वारा खराब टिकट वितरण करवाना,
नोटबन्दी से व्यापारी वर्ग में भारी नाराजगी होना,
बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए कोई लोकप्रिय चेहरा न दिया जाना होगा।।

हालाँकि बीजेपी अभी भी कुछ टिकटों में बदलाव करके, और जाट ,गूजरो व्यापारियो को साधकर इस कमी की भरपाई कर सकती है।।

फ़िलहाल इन 73 सीटों में सपा गठबंधन 30 से 32 सीट, बीजेपी 25 से 27 सीट, बसपा 15 से 17 सीट जीतती नजर आ रही है।

दूसरे चरण में मुकाबला रुहेलखण्ड में होगा जहाँ मुस्लिम वोट 35% से 52% के बीच हैं और अहीर मतदाता भी अधिक हैं,
यहाँ भी सपा का पलड़ा भारी रहने के आसार होंगे, पर ध्रुवीकरण से बीजेपी भी मुकाबले में होगी।।

(नोट---प्रथम चरण की 73 सीटो के अनुमान में सपा कांग्रेस रालोद गठबंधन मानकर आकलन किया गया है, रालोद इस गठबंधन से दूर हुआ तो प्रथम चरण में बीजेपी बढ़त पर होगी

अगर रालोद ,सपा गठबंधन में शामिल नही हुआ तो जाट वोट जो 6% सपा गठबंधन को मिलते वो बीजेपी और रालोद में बंट जाएंगे,
इस दशा में बीजेपी को इस प्रथम चरण की सीटो में लगभग 35% मत प्राप्त होंगे,
सपा कांग्रेस गठबंधन 30% मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर होगा, वहीँ 27% मत पाकर बसपा तीसरे स्थान पर रहेगी।

इस दशा में इन15 जिलो की 73 सीटों पर बीजेपी को 40-42 सीट , सपा गठबंधन को 18-20 सीट , बसपा को 10-12 सीट और रालोद व् अन्य को 2-4 सीट सीट मिल सकती है।।

No comments:

Post a Comment