Saturday, March 11, 2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में निर्वाचित क्षत्रिय विधायकों की सूचि


उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय विधायकों की संख्या---

धीर सिंह पुण्डीर और पुष्पेन्द्र राणा द्वारा संकलित---

A---पश्चिमी उत्तर प्रदेश

सहारनपुर--
1--देवबन्द सीट से कुँवर बृजेश सिंह बीजेपी

शामली--
2--थानाभवन सीट से सुरेश राणा बीजेपी

मेरठ
3--सरधना सीट से संगीत सोम बीजेपी

गौतमबुद्धनगर
4--जेवर सीट से ठाकुर धीरेन्द्र सिंह बीजेपी
5--नॉएडा सीट से पंकज सिंह बीजेपी

बुलन्दशहर
6--सिकन्द्राबाद से विमला सोलंकी बीजेपी

अलीगढ़
7--बरौली से ठाकुर दलवीर सिंह बीजेपी
8--छर्रा सीट से रविंद्रपाल सिंह जादौन बीजेपी

मुजफ्फरनगर शून्य
बागपत शून्य

मथुरा--
9--गोवर्धन सीट से ठाकुर कारिंदा सिंह बीजेपी

आगरा--
10--बाह से रानी पक्षालिका सिंह बीजेपी
11--एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान बीजेपी

हाथरस--
12--सिकन्दराराऊ सीट से वीरेंद्र सिंह राणा बीजेपी

इटावा---
13--इटावा सदर सीट से सरिता भदौरिया बीजेपी

एटा---
14--अलीगंज सीट से सत्यपाल सिंह राठौड़ बीजेपी

फर्रुखाबाद---
15--भोजपुर सीट से नागेंद्र सिंह राठौड़ बीजेपी

मैनपुरी शून्य
कासगंज शून्य

बिजनौर--
16--धामपुर सीट से अशोक राणा बीजेपी
17--नूरपुर सीट से लोकेन्द्र चौहान बीजेपी
18--बढ़ापुर सीट से सुशांत सिंह बीजेपी

अमरोहा--
19--नोगांवा सादात से चेतन चौहान

शाहजहाँपुर--
20--ददरौल से मानवेन्द्र सिंह बीजेपी
21--कटरा सीट से वीर विक्रम सिंह बीजेपी
21--जलालाबाद सीट से शरदवीर सिंह सपा

बदायूं--
22--दातागंज सीट से राजीव कुमार सिंह

मुरादाबाद शून्य
बरेली शून्य
कन्नौज शून्य
पीलीभीत शून्य
रामपुर शून्य
सम्भल शून्य

इस प्रकार पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुल 23 क्षत्रिय राजपूत विधायक जीते, पिछली बार इस क्षेत्र से 15 राजपूत विधायक थे।

B--बुन्देलखण्ड क्षेत्र में---

हमीरपुर--
23--हमीरपुर से अशोक चन्देल बीजेपी

जालौन--
25--कालपी सीट से कुंवर नरेंद्रपाल सिंह जादौन बीजेपी

चित्रकूट शून्य
बांदा शून्य
ललितपुर शून्य
महोबा शून्य

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 7 जिलो में मात्र 2 राजपूत विधायक जीत पाए, निराशाजनक रहा।।

C--अवध क्षेत्र में----

लखीमपुर खीरी---
26--लोकेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी

लखनऊ--
27--सरोजनीनगर सीट से स्वाति सिंह बीजेपी

उन्नाव--
28--बांगरमऊ सीट से कुलदीप सेंगर बीजेपी
28--पुरवा सीट से अनिल सिंह बसपा

गोंडा--
29--गोंडा सदर सीट से प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी
30--करनैलगंज सीट से अजय प्रताप सिंह उर्फ़ लल्ला भैय्या बीजेपी
31--कटरा बाजार सीट से बावन सिंह बीजेपी

बलरामपुर--
32--गैसण्डी सीट से शैलेश कुमार सिंह बीजेपी

फतेहपुर---
33--फतेहपुर सदर सीट से विक्रम सिंह बीजेपी
34--हुसैनगंज सीट से रणवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी

कानपुर---
35--बिठूर सीट से अभिजीत सांगा बीजेपी

हरदोई---
36--सवायजपुर सीट से कुंवर मानवेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी

रायबरेली---
37--रायबरेली सदर सीट से अदिति सिंह कांग्रेस
38--हरचन्दपुर सीट से राकेश सिंह कांग्रेस
39--सरेनी सीट से धीरेन्द्र बहादुर सिंह बीजेपी

अमेठी---
40--अमेठी सदर सीट से रानी गरिमा सिंह बीजेपी
41--तिलोई सीट से कुंवर मयंकेश्वर शरण सिंह बीजेपी
42--गौरीगंज सीट से राकेश प्रताप सिंह सपा

फ़ैजाबाद---
43--बीकापुर सीट से शोभा चौहान बीजेपी

सुल्तानपुर---
44--सुल्तानपुर सदर सीट से सूर्यभान सिंह बीजेपी

प्रतापगढ़---
45--कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" निर्दलीय
46--पट्टी सीट से राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह बीजेपी

बहराइच---
47--महसी सीट से सुरेश्वर सिंह बीजेपी

इस प्रकार अवध क्षेत्र में कुल 23 राजपूत विधायक जीते हैं, जो संतोषजनक है।

D---पूर्वांचल क्षेत्र से

गोरखपुर---
48--गोरखपुर ग्रामीण सीट से विपिन सिंह बीजेपी
49--कैम्पियरगंज सीट से फतेह बहादुर सिंह बीजेपी

डुमरियागंज---
50--बांसी से जयप्रताप सिंह बीजेपी
51--डुमरियागंज सीट से राघवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी

बस्ती--
52--हरैया सीट से अजयसिंह बीजेपी

महाराजगंज----
53--फरेन्दा सीट से बजरंग बहादुर सिंह बीजेपी

संतकबीरनगर----
54--मेहन्दावल सीट से राकेश सिंह बघेल बीजेपी

आजमगढ़---
55--सगड़ी सीट से वन्दना सिंह बसपा

जौनपुर---
56--जाफराबाद सीट से हरेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी

ग़ाज़ीपुर---
58--जमानिया सीट से सुनीता सिंह बीजेपी

चंदौली---
59--सैयदराजा सीट से सुशील सिंह बीजेपी
60--मुगलसराय सीट से साधना सिंह बीजेपी

बलिया---
61--रसड़ा सीट से उमाशंकर सिंह बसपा
62--बैरिया सीट से सुरेन्द्र सिंह बीजेपी

मिर्जापुर---शून्य
भदोई--शून्य
सोनभद्र---शून्य
मऊ---शून्य
वाराणसी--शून्य

इस प्रकार पूर्वांचल जहाँ क्षत्रियो की भारी संख्या है वहां मात्र 14 राजपूत विधायक जीत पाए जबकि यहाँ से 30 विधायक आराम से जीत सकते थे,
यही नही आजमगढ़ जिले में बीजेपी ने बड़ा खराब प्रदर्शन किया।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में कुल 403 विधानसभा सीटों में 62 राजपूत विधायक चुने गए,  जो बहुत अधिक नही हैं ,
यूपी में 1980 में 108 राजपूत विधायक चुने गए थे और 2007 से पहले भी 75-80 तक राजपूत विधायक चुने जाते रहे हैं।।।

2007 में मात्र 43 और 2012 में 48 राजपूत विधायक चुने गए थे।

इस बार चुने गए 62 राजपूत विधायको में 02 कांग्रेस, 03 बसपा, 02 सपा, 01 निर्दलीय और 54 राजपूत बीजेपी से जीतकर आए हैं।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में राजपूत विधायक जीत कर आए हैं, और बीजेपी में भी सबसे ज्यादा संख्या राजपूत समाज के विधायको की है।
दूसरे स्थान पर ब्राह्मण समाज के विधायक होंगे।क्षत्रियों ने एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जमकर समर्थन किया और ब्राह्मणों वैश्य अतिपिछड़ों को भी बीजेपी के समर्थन के लिए प्रेरित किया।

बहरहाल राष्ट्रवाद की विजय हुई, सर्वसमाज ने एकजुट होकर राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दिया। अब मोदी जी मुख्यमंत्री पद पर किसे चुनेंगे इसपर नजर है।

सर्वश्रेष्ठ प्रशासक चुने तो राजनाथ सिंह जी का कोई मुकाबला नही

सबसे लोकप्रिय हिंदुत्ववादी नेता चुने तो योगी आदित्यनाथ जी सबसे आगे

दिनेश शर्मा जी की छवि भी अच्छी है और केशव प्रसाद ने भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अच्छा काम किया है।

पर जनभावनाएं को पढ़ा जाए तो योगी जी मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होंगे।

लेखक और संकलनकर्ता--धीर सिंह पुण्डीर और पुष्पेन्द्र राणा 

No comments:

Post a Comment