Wednesday, October 5, 2016

क्या हिंदुत्व की रक्षा के लिए शहीद हुए इस गरीब राजपूत युवा को क्षत्रिय और हिन्दू संगठन न्याय दिलाएंगे??

हिन्दुत्व और गौरक्षा के लिया शहीद हुऐ भाई रवि राणा (रविन राणा) का पार्थिव शरीर बिसहाडा गावँ पहुँचा 😢😢

क्या आप जानते हो, बिसहाडा के इन गरीब और निर्दोष राजपूत भाइयों की कोई मदद पिछले एक साल से न तो किसी राजपूत संगठन ने की है, न किसी क्षत्रिय नेता ने,न ही बीजेपी ने और न ही किसी हिन्दू संगठन ने......

इनकी मदद किसी ने की तो वो की एक मुस्लिम से हिन्दू बने सोशल मिडिया एक्टिविस्ट भाई तुफैल चतुर्वेदी ने,जिन्होंने सोशल मिडिया पर मदद की अपील करके कई लाख रुपया इक्कठा करके इन राजपूत परिवारो को क़ानूनी लड़ाई लड़ने को दिया है!!!
उनके खाते में यथासम्भव क्षमता के अनुसार सहयोग हमने भी किया है, आगे भी जरूर करूँगा।।।
हिंदुत्व की राजनीती करने वाले राजनैतिक दल/संगठन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, तोगड़िया,आरएसएस, कहाँ हैं???

क्षत्रियों के नेतृत्व का दावा करने वाली दर्जनों अलग अलग बनी हुई क्षत्रिय महासभाएं कहाँ हैं????
हरवंश सिंह जी की क्षत्रिय महासभा??
संजय सिंह (अमेठी) की क्षत्रिय महासभा??
दिग्विजय सिंह वांकानेर की क्षत्रिय महासभा??
कुंवर अजय सिंह की क्षत्रिय महासभा??
महेंद्र सिंह तंवर की क्षत्रिय महासभा??
जय राजपुताना/करणी सेना/राजपूत सभाएं कहाँ हैं आज???

कहाँ हैं सोशल मिडिया पर इन संगठनो और उनके नेताओं का प्रचार करते हुए महारथी??

अख़लाक़ की मौत को मानवता की हत्या बताने वाला तथाकथित राजपूत हितैषी पत्रकार श्रीपाल शक्तावत कहाँ है??
क्या इस गरीब राजपूत की यूँ तड़पा-तड़पा कर मौत उसकी नजर में मानवता की हत्या नही है??

कहाँ गया अवार्ड वापसी गैंग??
मोमबत्ती गैंग??आदर्श लिबरल गैंग??
कहाँ गया भांड मिडिया???

कहाँ हैं दियाकुमारी और उसकी निजी संपत्ति के विवाद को राजपूत समाज की लड़ाई बताने वाले उसके चमचे???
क्या इस गरीब राजपूत की लड़ाई लड़ने दिया कुमारी आएगी??

कहाँ हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,राजा भैया जैसे राजनेता और सोशल मिडिया पर प्रचारित क्षत्रिय बाहुबली????

क्या गौमाता/हिंदुत्व और राजपूताने की शान बचाने के लिए शहीद हुए अपने गरीब और शूरवीर राजपूत भाई को न्याय नही दिलवाओगे??

1 comment:

  1. #बिसाहेड़ा #दादरी
    रवि सिसोदिया (रोबिन) की, न्यायिक हिरासत में की गई, हत्या की न्यायिक जांच हो, दोषियों को सजा दें।
    We want CBI investigation

    ReplyDelete