Monday, September 26, 2016

ईमानदार,निर्भीक और स्पष्टवादी आईएएस अधिकारी उदय प्रताप सिंह बने डीडीए के नए उपाध्यक्ष


आईएएस उदय प्रताप सिंह बने दिल्ली विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष---

झारखण्ड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उदय प्रताप सिंह जी को दिल्ली विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,
श्री उदय प्रताप सिंह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं,

ईमानदार और निर्भीक प्रशासनिक अधिकारी---

ये झारखण्ड से केंद्रीय प्रतिनियुकि पर चले गए थे किन्तु झारखण्ड में बीजेपी सरकार आते ही इन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दयाल वर्मा ने वापस बुला लिया और चीफ सेक्रेटरी रैंक दे दी,

शीघ्र ही इन्हें राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाना था,लेकिन उदय प्रताप जी ने सिद्धान्तों से कोई समझोता नही किया और खनन की गड़बड़ी का मामला उजागर कर दिया,झारखण्ड में खनन मंत्रालय मुख्यमंत्री के ही पास था,
इससे पूरी सरकार हिल गयी, और श्री उदय प्रताप सिंह जैसे ईमानदार अधिकारी को वापस केंद्र में भेज दिया गया,
जबकि वो खनन की गड़बड़ियों की पोल न खोलते तो जल्द ही झारखण्ड के मुख्य सचिव नियुक्त होने वाले थे।।

अब इनकी नियुक्ति दिल्ली विकास प्राधिकरण में हुई है और दिल्ली में आप जानते ही हैं कि स्वघोषित राजा हरिश्चंद्र केजरीवाल जी मुख्यमंत्री हैं जो हर समस्या का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हैं और दिल्ली की अव्यवस्था की जिम्मेदारी डीडीए और नगर निगमों पर डाल देते हैं,

पर सावधान केजरीवाल जी,आपका सामना एक निर्भीक और असली ईमानदार अधिकारी से होने जा रहा है इनपर आरोप लगाकर आप अपनी जिम्मेदारियो से नही बच पाओगे।।

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कई वरिष्ठ राजपूत अधिकारीयों की उच्च पदों पर नियुक्ति की है,
मोदी जी का आभार।

No comments:

Post a Comment