Monday, October 10, 2016

भारतीय सेना में राजपूतों की उपेक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक

राजपूत रेजिमेंट में कुल कितने प्रतिशत राजपूत होंगे???

कुल 20 बटालियन हैं और एक बटालियन में करीब 850 जवान होते हैं, यानि करीब 17500 जवान,

कुछ दिन पहले लोकसभा में एक गुज्जर सांसद बोला कि राजपूत रेजिमेंट में करीब 8880 गुज्जर हैं,
यानि कुल का 50%,

ये आंकड़ा बड़ा चढ़ाकर भी हो तो भी राजपूत रेजिमेंट में राजपूतो की कुल संख्या 40% से अधिक नही है और गुज्जर करीब 30% हैं

जबकि जाट रेजिमेंट में 95% जाट और सिक्ख रेजिमेंट में 90% जट्ट सिक्ख, गोरखा रेजिमेंट में 100% गोरखा हैं।

ब्रिटिश काल में राजपूत रेजिमेंट में 50% पंजाबी मुसलमान थे,और जाट रेजिमेंट में भी आधे मुसलमान थे,

लेकिन विभाजन के बाद मुस्लिम सैनिक पाकिस्तान चले गए तो जाट रेजिमेंट को कांग्रेस सरकार के रणनीतिकारों ने प्योर जाट रेजिमेंट बना दिया और मुस्लिम बटालियनों से आए जाट भर दिए ,जबकि राजपूत रेजिमेंट में मुसलमानो की जगह गुज्जर भर दिए गए!!!!!

ये भेदभाव उस समय कांग्रेस सरकार ने क्यों किया जाट और राजपूतो के बीच???
क्यों राजपूत रेजिमेंट आज सिर्फ नाम की राजपूत रेजिमेंट रह गयी जिसमे आधे भी राजपूत न हों???

राष्ट्रहित सर्वोपरि, सभी जवान हमारे आदरणीय हैं।
लेकिन इस निति का प्रमुख कारण क्या है???

कृपया अपने विचार रखें,

भारत माता की जय।।

2 comments:

  1. Rajput regiment mein Gujjar 30% hain, aur Rajput 50%. Rajrif (Rajputana Rifles) mein Rajput 40% hain.

    ReplyDelete
  2. जाट रेजीमेंट में 15% राजपूत हैं, राजपूत रेजिमेंट में 30% गुज्जर व 15% ब्राह्मण हैं

    ReplyDelete