जय भवानी-----
जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियों ने ढेर किया था सिमी आतंकवादियों को💪💪💪💪
वहीँ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से आतंकियो के समर्थन में बयान देकर समस्त क्षत्रिय समाज का सर शर्म से झुका दिया है।
परसों सेंट्रल जेल भोपाल से रात्रि में जेल की दीवार फांदकर 8 खूंखार सिमी आतंकवादी फरार हो गए थे और फरार होते हुए एक बंदीरक्षक रामसेवक यादव की हत्या भी कर गए थे,जिससे मध्य प्रदेश सरकार की किरकिरी हो गयी थी और देशभर में सनसनी फ़ैल गयी थी,
लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने कुछ ही घण्टो में इन खतरनाक सिमी आतंकवादियो को मार गिराया,
इन आतंकवादियों को मार गिराने में मध्य प्रदेश पुलिस के जिन जांबाज अधिकारियों ने विशेष भूमिका निभाई उनके नाम निम्नलिखित हैं।
1-- सीएसपी नागेंद्र सिंह बैस
2---टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान
3---कोलार थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला
4---ए एस पी राजेश सिंह चन्देल
5---एस पी.अंसुमान सिंह
उपरोक्त जांबाज क्षत्रिय पुलिस अधिकारियों ने आतंकियो को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
इन जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो ने मध्य प्रदेश सरकार की इज्जत बचाने और देश की रक्षा करने का काम किया है, इन्हें शत शत नमन।
-------------------------------------------------------
किन्तु दुःख की बात है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तथाकथित राजपूत दिग्विजय सिंह ने इन देशद्रोही आतंकवादियों के सफाए का विरोध करके इस एनकाउंटर पर सवालिया निशान लगा दिया है और देश के शहीदों और इन जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो के शौर्य पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है,
दिग्विजय सिंह पहले भी आतंकवादियो के समर्थन में उल जुलूल बयान देकर देशभर के राजपूतो का सर शर्म से झुका चुके हैं, और भी कई क्षत्रिय विरोधी कार्य करते रहे हैं
लेकिन दुःख की बात है कि इनके अमर्यादित और शर्मनाक आचरण के बावजूद कुछ दिनों पहले इसे क्षत्रिय महासभा की बैठक में अतिथि बनाकर मंच पर सम्मान दिया गया,
कुछ पाखण्डी क्षत्रिय धर्म के नाम पर ऐसे नेताओं को भी सम्मान देने से पीछे नही हटते!!!!!😢😢😢😢
*******************************
सोशल मीडिया पर इन क्षात्र धर्म के कथित प्रचारकों के अनुसार----
""""भले ही वो पाकिस्तान परस्त आतंकियो का समर्थन करे,
भले ही वो सिम्मी ,इंडियन मुजाहिदीन को बचाव करे,
भले ही उसके बयानों से राजपूतो की देश भर में थू थू हो जाए,
भले ही वो राजपूत आरक्षण का विरोध और जाट आरक्षण को समर्थन करे,
भले ही वो बुढ़ापे में किसी दूसरे की गैरजातीय पत्नी को ब्याहकर व्यभिचार और वर्णसंकरता को बढ़ावा दे,
भले ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को झूठे मामले में फंसवाकर जेल में यातनाएं दिलवाई हों ,
पर राजपूतो को उसकी निंदा नही करनी चाहिए बल्कि क्षत्रिय महासभा की बैठक में पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत करना चाहिए,
अगर आपने ऐसा न किया तो आप सच्चे क्षत्रिय नही बल्कि ब्राह्मणवादियों /आरएसएस/बीजेपी के गुलाम कहलाए जाओगे """"""
*****************************
ऐसे निंदनीय लोगों को क्षत्रिय महासभा के मंच पर अतिथि बनाकर ये मुर्ख कौन सा क्षत्रिय धर्म बचाने की बात कर रहे हैं यह सोचनीय और चिंता का विषय है।।।
--------------------------------------------------
इसी बीच मध्य प्रदेश शासन में वरिष्ठ आईएएस ठाकुर बीपी सिंह जी को मध्य प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) नियुक्त किया गया है,जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मूल निवासी हैं,
श्री बीपी सिंह जी को बधाई,
सिमी आतंकवादियो को मुठभेड़ में मार गिराने वाले जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो को नमन,
और अपनी गन्दी वोटबैंक की राजनीति के चलते इस मुठभेड़ को फर्जी बताने वाले, राजपूत समाज के लिए शर्म का पर्याय बने दिग्विजय सिंह की कड़ी भर्त्सना और लानत👊👊
जय भवानी।
जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियों ने ढेर किया था सिमी आतंकवादियों को💪💪💪💪
वहीँ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से आतंकियो के समर्थन में बयान देकर समस्त क्षत्रिय समाज का सर शर्म से झुका दिया है।
परसों सेंट्रल जेल भोपाल से रात्रि में जेल की दीवार फांदकर 8 खूंखार सिमी आतंकवादी फरार हो गए थे और फरार होते हुए एक बंदीरक्षक रामसेवक यादव की हत्या भी कर गए थे,जिससे मध्य प्रदेश सरकार की किरकिरी हो गयी थी और देशभर में सनसनी फ़ैल गयी थी,
लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने कुछ ही घण्टो में इन खतरनाक सिमी आतंकवादियो को मार गिराया,
इन आतंकवादियों को मार गिराने में मध्य प्रदेश पुलिस के जिन जांबाज अधिकारियों ने विशेष भूमिका निभाई उनके नाम निम्नलिखित हैं।
1-- सीएसपी नागेंद्र सिंह बैस
2---टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान
3---कोलार थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला
4---ए एस पी राजेश सिंह चन्देल
5---एस पी.अंसुमान सिंह
उपरोक्त जांबाज क्षत्रिय पुलिस अधिकारियों ने आतंकियो को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
इन जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो ने मध्य प्रदेश सरकार की इज्जत बचाने और देश की रक्षा करने का काम किया है, इन्हें शत शत नमन।
-------------------------------------------------------
किन्तु दुःख की बात है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तथाकथित राजपूत दिग्विजय सिंह ने इन देशद्रोही आतंकवादियों के सफाए का विरोध करके इस एनकाउंटर पर सवालिया निशान लगा दिया है और देश के शहीदों और इन जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो के शौर्य पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है,
दिग्विजय सिंह पहले भी आतंकवादियो के समर्थन में उल जुलूल बयान देकर देशभर के राजपूतो का सर शर्म से झुका चुके हैं, और भी कई क्षत्रिय विरोधी कार्य करते रहे हैं
लेकिन दुःख की बात है कि इनके अमर्यादित और शर्मनाक आचरण के बावजूद कुछ दिनों पहले इसे क्षत्रिय महासभा की बैठक में अतिथि बनाकर मंच पर सम्मान दिया गया,
कुछ पाखण्डी क्षत्रिय धर्म के नाम पर ऐसे नेताओं को भी सम्मान देने से पीछे नही हटते!!!!!😢😢😢😢
*******************************
सोशल मीडिया पर इन क्षात्र धर्म के कथित प्रचारकों के अनुसार----
""""भले ही वो पाकिस्तान परस्त आतंकियो का समर्थन करे,
भले ही वो सिम्मी ,इंडियन मुजाहिदीन को बचाव करे,
भले ही उसके बयानों से राजपूतो की देश भर में थू थू हो जाए,
भले ही वो राजपूत आरक्षण का विरोध और जाट आरक्षण को समर्थन करे,
भले ही वो बुढ़ापे में किसी दूसरे की गैरजातीय पत्नी को ब्याहकर व्यभिचार और वर्णसंकरता को बढ़ावा दे,
भले ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को झूठे मामले में फंसवाकर जेल में यातनाएं दिलवाई हों ,
पर राजपूतो को उसकी निंदा नही करनी चाहिए बल्कि क्षत्रिय महासभा की बैठक में पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत करना चाहिए,
अगर आपने ऐसा न किया तो आप सच्चे क्षत्रिय नही बल्कि ब्राह्मणवादियों /आरएसएस/बीजेपी के गुलाम कहलाए जाओगे """"""
*****************************
ऐसे निंदनीय लोगों को क्षत्रिय महासभा के मंच पर अतिथि बनाकर ये मुर्ख कौन सा क्षत्रिय धर्म बचाने की बात कर रहे हैं यह सोचनीय और चिंता का विषय है।।।
--------------------------------------------------
इसी बीच मध्य प्रदेश शासन में वरिष्ठ आईएएस ठाकुर बीपी सिंह जी को मध्य प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) नियुक्त किया गया है,जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मूल निवासी हैं,
श्री बीपी सिंह जी को बधाई,
सिमी आतंकवादियो को मुठभेड़ में मार गिराने वाले जांबाज राजपूत पुलिस अधिकारियो को नमन,
और अपनी गन्दी वोटबैंक की राजनीति के चलते इस मुठभेड़ को फर्जी बताने वाले, राजपूत समाज के लिए शर्म का पर्याय बने दिग्विजय सिंह की कड़ी भर्त्सना और लानत👊👊
जय भवानी।
No comments:
Post a Comment