Monday, January 23, 2017

सपा-कांग्रेस गठबंधन के बावजूद बीजेपी बढ़त पर, पर बहुमत से दूर

सपा कांग्रेस गठबंधन के बावजूद बीजेपी बढ़त पर---

यूपी में स्वर्ण हिन्दू वोट तकरीबन 25% है

यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी को राजपूत ब्राह्मणों और अन्य स्वर्णो का 35% वोट मिला था, कांग्रेस को 10% स्वर्णो का वोट मिला था,
यानि 45% स्वर्णो का समर्थन इन दोनों को मिला था

इस बार सपा कांग्रेस ठगबंधन को स्वर्णो का मात्र 25% वोट मिलेगा।।
10% स्वर्ण वोट बसपा के साथ होगा जहाँ अकेला स्वर्ण टिकट बसपा का होगा।।

इस प्रकार स्वर्णो का 65% वोट इस बार बीजेपी के साथ होगा, जो पिछली बार 40% मात्र था।।

स्वर्ण मतदाता सपा बसपा की गुलामी से मुक्ति पाने को इस बार जमकर उत्साहपूर्वक मतदान करें तो
सपा के मत प्रतिशत में 5% की जबरदस्त कमी सिर्फ स्वर्णो के विमुख होने से होगी,
जबकि मात्र स्वर्णो के अतिरिक्त समर्थन से बीजेपी के मत प्रतिशत में 7% की वृद्धि होगी।।

बसपा के मत प्रतिशत में स्वर्णो के और विमुख होने से पिछले चुनाव की अपेक्षा 2% की और कमी होगी।।।
-----------------------------------------------------------------
यूपी में गैर मुस्लिम और गैर अहीर ओबीसी मतदाता , और अति दलित मतदाता तकरीबन 30% हैं

पिछली बार सपा को 45% अतिपिछड़े अतिदलित मतदाताओ ने वोट दिया था,
कांग्रेस को भी पिछली बार 15% अति पिछड़े अति दलित मतदाताओं ने वोट दिया था,

इस प्रकार सपा कांग्रेस दोनों को पिछली बार कुल 60% वोट अतिपिछड़ा अतिदलित का मिला था,
20% बीजेपी और 20% बसपा को मिला था,

इस बार इस वर्ग का झुकाव स्पष्ट बीजेपी की ओर है,
सपा कांग्रेस ठगबंधन को इस वर्ग का अधिकतम 40% वोट मिलेगा,
बीजेपी को 40% और बसपा को 20% वोट अतिपिछड़ा और अति दलित मिलेगा।।

इस प्रकार अतिपिछड़ा और अति दलित वर्ग के झुकाव के कारण सपा कांग्रेस के मत प्रतिशत में 6% की कमी होगी,
जबकि बीजेपी के मत प्रतिशत में 6% की स्पष्ट वृद्धि होनी तय है।।
----------------------------------------------------------
मुस्लिम वोट-----मुस्लिम वोट यूपी में 19% हैं

पिछली बार 65% मुस्लिम सपा के साथ, 15% कांग्रेस के साथ थे, कुल 80% मुस्लिम इस गठबंधन के साथ थे,
और 20% बसपा के साथ थे

इस बार सपा कांग्रेस गठबंधन को 75% मुस्लिम वोट मिलेगा, बसपा को 20% वोट मुस्लिम का मिलेगा।।

इस प्रकार प्रदेश स्तर पर सपा कांग्रेस गठबंधन को मुस्लिम वोट में भी सपा गठबंधन को कोई विशेस लाभ नही होगा।
लेकिन मुस्लिम बीजेपी को हराने के लिए रणनीतिक मतदान करें तो बीजेपी को 20/25 सीटो पर झटका जरूर दे सकते हैं ।
------------------------------------------------------------

इस प्रकार राजनीती में सदैव 2 और 2 मिलकर चार नही होते, कांग्रेस के पास ऐसा कोई वोटबैंक नही जो वो गठबंधन में सपा को ट्रांसफर कर सके,जबकि बिहार में जेडीयू और आरजेडी का वोट एक दूसरे को ट्रांसफर हुआ था।
बल्कि कांग्रेस अधिकतर सीटो पर स्वर्ण उम्मीदवार खड़े करके बीजेपी का वोट काट लेती थी जो अब नही होगा।।
इसलिए सपा को इस गठबंधन से कोई लाभ नही होगा,
कांग्रेस की सीटें जरूर 25 से बढ़कर 35-40 हो सकती हैं।

गठबंधन के बावजूद सपा कांग्रेस को मिलाकर पिछली बार 43% वोट मिला था,
इस बार इनके वोट प्रतिशत में गठबंधन के बावजूद 11-12% की कमी होगी और बीजेपी के मत प्रतिशत में 13% की वृद्धि होगी।।।
बसपा के मत प्रतिशत में पिछली बार से भी 2% की कमी हो सकती है।

इस प्रकार बीजेपी को 2012 में वोट मिला था 21%
इस बार बीजेपी को वोट मिलेगा 33-34%

सपा कांग्रेस इन दोनों को मिलकर 2012 में वोट मिला था 43%
इस बार गठबंधन के बावजूद इन्हें वोट मिलेगा 31-32%

बसपा को 2012 में वोट मिला था 26%
इस बार इन्हें वोट मिलेगा 24-25%

इस प्रकार सीटों का आंकड़ा यह रह सकता है

बीजेपी        135-145
सपा            105-115
कांग्रेस           25 - 35
बसपा            75 - 85
आरएलडी        2-6
अन्य                8-12

No comments:

Post a Comment