----------जय भवानी,खुशखबरी-------------
राजपूत समाज संजय लीला भंसाली को सिखाएगा सबक,
संजय लीला भंसाली द्वारा अपनी आने वाली मूवी में वीरांगना महारानी पदमावती का गलत चित्रण के मुद्दे पर मेवाड़ राजघराने की चुप्पी पर हमने अपना विरोध दर्ज करवाया गया था,
हमारा यह विरोध हुकुम Kunwar Sandeep Singh Tanwar जी द्वारा मेवाड़ के राजपूत संगठनो और राजपरिवार तक भी पहुंचा दिया गया है 👊👊👊👊
और उन्हें बताया गया कि इस मुद्दे पर राजपरिवार की चुप्पी से पुरे देश के राजपूत युवाओं में आक्रोश है,
संदीप तंवर जी ने बताया है कि मेवाड़ राजपूत समाज इस मुद्दे पर बहुत जल्दी इसी सप्ताह लीगल नोटिस संजय लीला भंसाली को भेज रहा है, मेवाड़ राजपरिवार भी अब इसमें क़ानूनी कार्यवाही की तैयारी में है,
इस सम्बन्ध में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सीपी जोशी से भी बात की गयी है,सभी ने एक स्वर से कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ बिलकुल नही होने दी जाएगी,
आदरणीय संदीप तंवर जी द्वारा हमे थोडा संयम रखने और राजपरिवार के प्रति कटु शब्द इस्तेमाल न करने की बात कही है जिसे हम स्वीकार करते हैं और पूर्व में इस्तेमाल किये गए किसी भी कटु शब्द पर खेद व्यक्त करते हैं,
जो भी राजघराने क्षत्रिय परम्परा पर चलते रहेंगे और क्षत्रिय समाज के संघर्ष में साथ होंगे उनका सदैव सम्मान था,सम्मान है और सम्मान रहेगा 💐💐
संदीप तंवर जी के प्रयास और मेवाड़ के राजपूत समाज/सर्वसमाज और मेवाड़ राजपरिवार के इस प्रयास को दिल की गहराइयो से नमन💐??
जय भवानी----
#धीर_सिंह_पुण्डीर की वॉल से साभार
राजपूत समाज संजय लीला भंसाली को सिखाएगा सबक,
संजय लीला भंसाली द्वारा अपनी आने वाली मूवी में वीरांगना महारानी पदमावती का गलत चित्रण के मुद्दे पर मेवाड़ राजघराने की चुप्पी पर हमने अपना विरोध दर्ज करवाया गया था,
हमारा यह विरोध हुकुम Kunwar Sandeep Singh Tanwar जी द्वारा मेवाड़ के राजपूत संगठनो और राजपरिवार तक भी पहुंचा दिया गया है 👊👊👊👊
और उन्हें बताया गया कि इस मुद्दे पर राजपरिवार की चुप्पी से पुरे देश के राजपूत युवाओं में आक्रोश है,
संदीप तंवर जी ने बताया है कि मेवाड़ राजपूत समाज इस मुद्दे पर बहुत जल्दी इसी सप्ताह लीगल नोटिस संजय लीला भंसाली को भेज रहा है, मेवाड़ राजपरिवार भी अब इसमें क़ानूनी कार्यवाही की तैयारी में है,
इस सम्बन्ध में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सीपी जोशी से भी बात की गयी है,सभी ने एक स्वर से कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ बिलकुल नही होने दी जाएगी,
आदरणीय संदीप तंवर जी द्वारा हमे थोडा संयम रखने और राजपरिवार के प्रति कटु शब्द इस्तेमाल न करने की बात कही है जिसे हम स्वीकार करते हैं और पूर्व में इस्तेमाल किये गए किसी भी कटु शब्द पर खेद व्यक्त करते हैं,
जो भी राजघराने क्षत्रिय परम्परा पर चलते रहेंगे और क्षत्रिय समाज के संघर्ष में साथ होंगे उनका सदैव सम्मान था,सम्मान है और सम्मान रहेगा 💐💐
संदीप तंवर जी के प्रयास और मेवाड़ के राजपूत समाज/सर्वसमाज और मेवाड़ राजपरिवार के इस प्रयास को दिल की गहराइयो से नमन💐??
जय भवानी----
#धीर_सिंह_पुण्डीर की वॉल से साभार
No comments:
Post a Comment