Friday, September 9, 2016

तो अब विकिपीडिया पर जीवित हस्तियों की भी जातियां बदली जा रही हैं??अभी तक तो ऐतिहासिक नायको की ही जाति बदली गयी थी!!

सुप्रभात सभी मित्रों को..💐💐💐 #पोल_खोल

सिद्धांतत: देश का नाम रोशन करने वालो /देश पर जान न्यौछावर करने वालो और देश का नाम शर्मसार करने वालो की कोई जाति नही होती,वो पुरे देश की धरोहर होते हैं,

फिर भी वो शख्सियत जिस समाज में जन्म लेती है वो समाज उस पर गर्व करे तो कोई बुराई नही है,

जिस समाज में ऐसे व्यक्तित्व का आभाव होता है उसे आत्मावलोकन/चिंतन करने में भी कोई बुराई नही होती है।।

साक्षी मलिक के रियो ओलिम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतते ही पुरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी,
जाति धर्म से ऊपर उठकर वो पुरे देश की बहन बेटी बन गयी,
लेकिन जाट भाइयों ने राष्ट्रिय गौरव के इस मौके का फायदा उठाकर सभी गैर जाटों को गरियाना शुरू कर दिया कि देखो पदक जीतने का दम सिर्फ जाटों में होता है,
यही नही इस बहाने उन्होंने हरियाणा में जाट आंदोलन में हुए भीषण अत्याचारो पर हुई उनकी आलोचना को भी गलत बताना शुरू कर दिया,और सभी जाट पेजो पर लिखा गया कि जाट ही मुसीबत के समय देश के काम आते हैं तो जाटों को आरक्षण क्यों नही मिलता???

लेकिन कल बैडमिंटन में दक्षिण भारत हैदराबाद की तेलगु भाषी खिलाडी पीवी सिंधु ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया और देश को गोल्ड मेडल की आस जगा दी।

तो इन जाटवादियों को अपना बनाया हुआ भृमजाल टूटता नजर आया तो इन्होंने पीवी सिंधु को पीवी संधु जाट बताना शुरू कर दिया,जबकि वो ब्राह्मण परिवार से है।
विकिपीडिया पर पीवी सिंधु के आर्टिकल को एडिट करके उन्हें तेलगु जाट लिख दिया और आर्टिकल लॉक करवा दिया।
😂😂😂😂😂

मुझे लग ही रहा था कि ऐसे भोंडे प्रयास होंगे तो टॉक पेज पर शिकायत दर्ज करवाई गयी,थोड़ी देर में गलती सुधार कर तेलगु लिख दिया गया,
लेकिन देर रात फिर से किसी शरारती जाट ने पीवी सिंधु को जाट लिख दिया,जो फिर से ठीक करवाया गया है,

एडिट वॉर अभी जारी है 👊👊👊👊।

"तेलगु जाट" 😂😂पढ़ कर मुझे इतनी हंसी आई कि रात ये पोस्ट लिखने की हिम्मत नही हुई!!!

दो साल पहले राजस्थान की शूटर अपूर्वी चंदेला ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था तो गुर्जर भाइयों ने विकिपीडिया एडिट करके उन्हें राजपूत से गुर्जर लिख दिया,
यही नही अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने अपूर्वी की माँ का नाम बिंदु राठौर से बदलकर बिंदु राठी लिख दिया,
और गुर्जर पेजो पर जयजयकार के नारे लगाए जाने लगे
😛😛😛😛
जबकि अपूर्वी चंदेला का परिवार बहुत ही प्रतिष्ठित राजपूत परिवार है,
वो गलती उस समय ठीक करवाई गयी,
पर गूजरों ने अपनी बेशर्मी उस समय दिखा दी,

जब ज़िंदा लोगो को ये लोग विकिपीडिया पर जाट और गुर्जर  बना सकते हैं तो ऐतिहासिक महापुरुषों और राजपूत राजवंशो को कहाँ छोड़ा होगा!!!
इंटरनेट पर भारत के इतिहास का सर्वनाश कर दिया गया और राजपूतों के इतिहास पर कब्जा जमाने की बेशर्मी से होड़ लगी है।

चंगेज खान,ईसा मसीह,राम-कृष्ण,हनुमान,शिवजी,एडोल्फ हिटलर, से लेकर पृथ्वीराज चौहान,मिहिरभोज प्रतिहार, शिवाजी, अनंगपाल तोमर,भोज परमार,हर्षवर्धन बैस,अक्षय कुमार,अर्जुन रामपाल,अमीषा पटेल, कपिलदेव,
गामा पहलवान, मुकेश ऋषि, दिलीप सिंह जूदेव, जैसे सैंकड़ो को बेशर्मी से गुर्जर--जाट लिखा जा रहा है 😂😂😂😂😂

और अब ये पहुंच गए दक्षिण भारत और तेलगु जाटों से भी देश का परिचय करवा दिया😂😂😂😂😂😂😂

क्या मिलता है इन्हें ये सब करके????

इंटरनेट के अनुसार महान जाटो की सूचि-------------ईसा मसीह,हिटलर, मुसोलिनी, चंगेज खान, क्लियोपेट्रा, सिकन्दर,पोरस, सद्दाम हुसैन,
ओबामा-ओसामा, क्वीन एलिजाबेथ,क्वीन विक्टोरिया,
रोमन-जर्मन,अरबी,चीनी, सोनिया गांधी, श्रीकृष्ण, श्रीराम, जटायु, जामवन्त, हनुमान जी,भगवान शंकर,नल-नील, सुग्रीव,बाली,शिवगण वीरभद्र, कौरव पांडव, महावीर जैन, गौतम बुद्ध, चन्द्रगुप्त मौर्य,समुद्रगुप्त, कनिष्क, यशोधर्मा,मिहिरकुल,हर्षवर्धन,जयपाल शाही, अनंगपाल तोमर, तेजा जी,गोगा जी,महाराजा रणजीत सिंह, हरिसिंह नलवा,
पीवी सिंधु, कपिल देव,रेणुका चौधरी, पुलेला गोपीचन्द, छत्रपति शिवाजी_____________

इंटरनेट पर प्रचारित महान गूजरों की सूचि-------------राजा दशरथ, श्रीरामचन्द्र, लक्ष्मण जी,राधा रानी, कृतवर्मा, रोमन,पोरस, मिहिरकुल हूंण, कनिष्क,तोरमाण हूंण,नागभट्ट प्रतिहार, मिहिरभोज प्रतिहार,जयपाल शाही,भोज परमार,भीम सोलंकी, पृथ्वीराज चौहान, बीसलदेव,अनंगपाल तोमर, महाराजा रणजीत सिंह, हरिसिंह नलवा, माता गूजरी, गुज्जर सिंह भँगी,गूजरमल मोदी, सरदार पटेल, गामा पहलवान,दिलीप सिंह जूदेव, कर्नाटक के पूर्व सीएम धर्मसिंह, छत्रपति शिवाजी, प्रतापराव बडगूजर,बाप्पा रावल,महाराणा प्रताप, चंदेल चावड़ा सोलंकी और कलचुरी वंश, मानसिंह तोमर, बॉलीवुड अभिनेता (अक्षय कुमार ,अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल, मुकेश ऋषि), के एम् मुंशी, चिमनभाई पटेल,केशुभाई पटेल,हार्दिक पटेल,
शूटर अपूर्वी चंदेला,पूर्व प्रधानमन्त्री इंद्र कुमार गुजराल _________________
उपरोक्त सभी बकलोली इंटरनेट पर उपलब्ध है और इनपर हमारे जाट गूजर बहुत गर्व करते हैं ,

जबकि मजे की बात यह है कि उपरोक्त प्रसिद्ध नामो में एक भी व्यक्ति न जाट है न गूजर है😊😊😊😊

फिर भी 90% जाट-गूजर इन्हें अपना मानकर छाती चौड़ी किये घूम रहे हैं 😂😂😂😂

बहन साक्षी मलिक ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया,तो इससे हरियाणा में हिंसा का नंगा नाच और मुरथल गैंगरेप न्यायोचित कैसे हो गया?????
क्या मिला इन जाटवादियों को साजिश करके पहलवान नरसिंह यादव का कैरियर बर्बाद करके????

बहन पीवी सिंधु दक्षिण भारतीय ब्राह्मण है ,और अगली बार गोल्ड जीतकर लाएगी👊👊👊👊

2 comments:

  1. Changing forefathers is in the lineage of some.....nobody can to stopped from calling Rajputs as their forefathers and certainly the r true .....or not?

    ReplyDelete
    Replies
    1. @arvind ji ,जो लोग इंटरनेट पर दुसरो के बाप को अपना बाप बताते हैं यानि हमारे इतिहास पर दावा करते हैं
      वो दरअसल अपनी माँ के चरित्र पर ही उंगली उठा रहे होते हैं

      Delete