Tuesday, September 13, 2016

प्रतियोगी परीक्षाओं में जाटों का तहलका,स्वाभाविक प्रतिभा या जुगाड़बाजी?

हाल ही में हरियाणा प्रशासनिक सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित हुए,
विभिन्न पदों पर कुल 55 उम्मीदवार सफल घोषित हुए,

बिना ओबीसी आरक्षण के जाटों ने मचाया तहलका,

सामान्य अनारक्षित के 30 में से 22 सफल उम्मीदवार जाट समाज से, दोबारा ध्यान से सुनो---(बिना ओबीसी आरक्षण के)

मेरिट लिस्ट के टॉप के तीनो उम्मीदवार जाट👊👊👊👊

जाटों ने ब्राह्मण बनियो पंजाबियों कायस्थ जैसे वर्गों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में मीलो पीछे छोड़कर झंडा गाड़ दिया,
अपनी मेहनत से,जज्बे से और जूनून से!!!
👆👆👆👊👊👊

जानते हो अक्सर हरियाणा में कभी 3%, तो कभी 5% जनसंख्या बताए गए राजपूत समाज का रिजल्ट क्या रहा??????
राजपूतो का रिजल्ट रहा (00/00 )👊👊👊👊👊👊👊

एनडीए/सीडीएस के माध्यम से सेना में भी अधिकारी स्तर पर भी जाटों ने हरियाणा यूपी राजस्थान के राजपूतो को बुरी तरह पछाड़ दिया है,
सिर्फ हिमाचल/उत्तराखण्ड के पहाड़ी राजपूत सैन्य अधिकारी स्तर पर थोड़ी इज्जत बचाए हुए हैं!!

सेना में भी पिछड़ गए तो हम क्षत्रिय कहलाएंगे या जाट??

किसी को पता भी नही चला कि हाल ही में जाट रेजिमेंट की 23 वी बटालियन भी खड़ी हो गयी,जिसमे 95% जाट हैं,

जबकि राजपूत रेजिमेंट की 20 बटालियन में सिर्फ 50% राजपूत हैं और 30% गुज्जर!!!!

बिना प्रशासन/सैन्य अधिकारी संवर्गो में सम्मानजनक जगह बनाए आज का राजपूत युवा सोचता है कि वो दोबारा अपने बाहुबल से देश की सत्ता पर कब्जा करेंगे,
लोकतन्त्र को जड़ से उखाड़ देंगे और फिर से राजतन्त्र की स्थापना करेंगे,इसीलिए 15 अगस्त और 26 जनवरी को हममे से अधिकांश बधाई नही देते,
⛳⛳⛳⛳
😂😂😥😥😴😴
👆👆👆
अरे मूर्खों पव्वा पीते हुए सपने देखना छोड़ दो,
देश की प्रभुसत्ता पर कब्जा करने की ओर कोई तेजी से बढ़ रहा है तो वो आज की नवसामन्तवादी जातियां हैं
जितनी भारी संख्या में सैन्य अधिकारी/प्रशासनिक सेवाओ में जाट पिछले 5 साल से भर्ती होने लगे हैं वो कमाल की तेजी है और कभी न कभी इसका दुष्परिणाम देखने को जरूर मिलेगा

प्रतिरक्षा सेना/सेवाओं में भी कोई आरक्षण नही है,
स्पोर्ट्स में भी कोई आरक्षण नही है!!!

हरियाणा की 60% भूमि और 50% सरकारी नोकरियो पर कब्जा रखने वाला जाट समाज ओबीसी कोटे को भी चट करने के लिए ओबीसी आरक्षण मांग रहा है!!!

जबकि गुजारे के लिए जमीन बेचने वाले और 0.05% प्रतिशत सरकारी नोकरियो वाले महानतम "क्षत्रिय" समाज के कई यौद्धा आरक्षण के नाम पर कहते हैं कि हम नही मांगेगे आरक्षण!!!
हम क्षत्रिय हैं!!!!
अबे __यो तुम्हे दे कौन रहा है आरक्षण?????

जय राजपूताना,
अगली महाराणा प्रताप जयंती कब है????

1 comment:

  1. गलत आर्टिकल है जाटों की हालिया कामयाबी के पीछे विभिन्न राज्यों के लोकसेवा आयोग में इनकी घुसपैठ है,सिर्फ 5 सालो में ही ये इतने बुद्धिमान कैसे हो गए ???

    ReplyDelete